पानी की समस्या से जूझ रहे हैं खैराखोच के ग्रामीण, नदी का सहारा लेकर किसी तरह बुझा रहे हैं प्यास
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। भीषण गर्मी और लू से पीड़ित जिले के शिवसागर प्रखंड वासी इस समय सबसे भीषण जल संकट से गुजर रहे है। हालांकि प्रखंड के लगभग हर इलाके में लोग पानी की किल्लत का सामना कर रहे है लेकिन सबसे हैरान करने वाली तस्वीर सोनहर पंचायत के खैराखोच गांव में देखने को मिल रही है। दो गांव के वार्ड नंबरों मे पीस रहा गांव कई योजनाओं से वंचित हो रहा है। एक तरफ 1 किलोमीटर दूर सोनबरसा गांव के वार्ड 8 का हिस्सा है तो दूसरी तरफ रेही गांव से भी दूर 1 किलोमीटर वार्ड 9 का हिस्सा है। वहीं 8 और 9 वार्ड में नलजल योजना लगा है। दोनो वार्डो का हिस्सा होने के कारण यहां नलजल योजना नहीं है। जिसका खामियाजा खैराखोच के लोग उठा रहे है। इस गांव के सभी चापाकल सूख गए है।एक आध घरों ने सेमरसेबल है वो भी ठीक से काम नहीं कर रहे है। नतीजा गांव के लोग नदी से पानी भर कर पानी पी रहे है। स्थानीय लोगो ने कहा की उनके पास जीने का कोई सहारा नहीं है। सरकारी कुब्यवस्था और प्रशासनिक लापरवाही के कारण आज इस गांव के लोग नदी के गंदे पानी पीने को मजबूर है। महिलाओं ने कहा की नदी का गंदा पानी लाकर उसे गर्म कर या उबाल कर पानी पीते है। इस भयंकर तपिश में घंटो दूर जाकर पीने का पानी लेकर गर्म स्थिति में पीना काफी पीड़ादायक है। वहीं इस संदर्भ में वार्ड सदस्य ने कहा की यहां के पेय जल संकट को लेकर स्थानीय विभाग को शिकायत दर्ज कराया गया है। लेकिन अभी तक कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया। आज स्थिति ये है की यहां के 100 घरों की आबादी पानी के एक एक बूंद के लिए तरस रही है और स्थानीय प्रतिनिधि और विभाग हाथ पर हाथ रखे बैठी है। उन्होंने कहा की यहां नलजल योजना बहाल नहीं किया गया तो सभी ग्राम वासी जिला मुख्यालय पर धरना देंगे।