लिपिकों द्वारा विद्यालय निरीक्षण का शिक्षक संघ ने किया विरोध-नागेंद्र सिंह

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार )- बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के महासचिव नागेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर लिपिक और प्रखण्ड साधन सेवी एम डी एम के द्वारा विद्यालय निरीक्षण की व्यवस्था को न्याय उचित करार नहीं देते हुए विरोध जताया है . वही लिखे पत्र में श्री सिंह ने अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के आदेश को अव्यवहारिक करार दिया है . श्री सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि किसी कार्यालय के नियंत्रण पदाधिकारी से उपर के पदाधिकारी करते है निरीक्षण करते हैं .वही किसी भी परिस्थिति में कनीय कर्मी अपने से वरीय के कार्यालय का नहीं करता है निरीक्षण. महासचिव ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा कि निरीक्षण जरूरी है ,पर प्रधानाध्यापक से वरीय पदाधिकारी करे निरीक्षण. उन्होंने आगे कहा कि अगर पदाधिकारी की कमी है तो, सरकार बिहार लोक सेवा आयोग की अनुशंसा पर नियुक्त शिक्षकों को वरीयता के अनुसार बिहार शिक्षा सेवा के कैडर में प्रोन्नति दे, ताकि पदाधिकारियों के कमी एवं समस्याओं का निराकरण हो सके . उक्त जानकारी बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप- गुट के महासचिव नागेंद्र सिंह प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए मीडिया के समक्ष कहीं .

You may have missed