बैंक ऑफ बड़ौदा से रुपए लेकर वापस घर के लिए निकले युवक के साथ लूट

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। यदि आप बैंक से रुपए निकालने जा रहे हैं तो जरा सावधान रहिए। बैंक के आसपास कहीं भी चोर-उचक्के हो सकते हैं जो मौका देखते ही आपके पैसे उड़ा सकते हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जब बैंक से रुपये निकालकर वापस घर जा रहे युवक से बदमाशों ने पच्चास हजार रुपये लूट लिया। शायद बैंक से ही पीछा कर रहे थे बदमाश। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनारा थाना क्षेत्र के चौसा नहर पर जिगना फॉल के समीप बैंक से रुपए निकाल कर घर जा रहे युवक से बाइक सवार अज्ञात लुटेरों ने लूटपाट की। पीड़ित युवक बक्सर जिले के समहुता गांव निवासी रामजी राय का पुत्र मुकेश कुमार ने बताया कि सोमवार की दोपहर दिनारा बैंक ऑफ बड़ौदा से लगभग 50 हजार रुपए निकालकर अपनी होन्डा बाइक से चौसा नहर के रास्ते अपने घर समहुता जा रहे थे। जब वे जिगना फॉल से आगे पहुंचे,तभी पीछे से आ रहे एक अपाची बाइक एवं एक पल्सर बाइक सवार चार लुटेरों ने मेरी बाइक ओवरटेक कर आगे से घेर लिया।हथियार का भय दिखा मेरे सारे रुपए, गले से सोने की चेन एवं घड़ी छीन लिया। उक्त लुटेरों ने मेरा मोबाइल भी लेने का प्रयास करने लगे जो पैंट की जेब में दबा हुआ था। मोबाइल निकालने में कठिनाई व सामने से आ रहे अन्य गाड़ियों को देख लुटेरे पीछे वापस दिनारा की ओर भाग निकले। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि इस संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।और आरोपितों की तलाश की जा रही है।