21जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ्य रहने के लिए योग अवश्य करें

धीरज ।

गया।देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की 102वाँ मन की बात बूथ संख्या 230 पर जिलापदाधिकारी एवं दक्षिणी मंडल अध्यक्ष के साथ बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ सुना गया है।मन की बात सुनने के बात ओजस्वी प्रधानमंत्री के द्वारा जल संरक्षण एवं योग पर विशेष रूप से मन की बात में चर्चा किए। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने कहा 21जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रत्येक व्यक्ति स्वास्थ्य रहने के लिए योग अवस्य करे और संकल्प ले नियमित प्रति दिन योग करे और योग करने के लिए दूसरे को प्रेरित करे।देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अमेरिका में शामिल होना हरेक भारतीय के लिए सुखद दिन है।आज के मन की बात सुनने वाले में जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर,मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा,महामंत्री कमल लाल बारिक, धीरज रौनीयार,टिंकू गोस्वामी,मोजाहिर मासूम, नलिन कुमार सिन्हा,भोला वर्मा,धनंजय कुमार,सुनील रविदास,संजीव सिन्हा,पिकेश कुमार,अरुण कुमार,अजय कुमार,आकाश कुमार,अनुज कुमार ,प्रवीन कुमार सिन्हा,पप्पू जी,भूपेश सिंह सहित अन्य दर्जनों बूथ कार्यकर्ता मन की बात सुने।