जिनका कोई इतिहास ही नहीं हो, वो दूसरे का इतिहास मिटा रहे है _ कांग्रेस

मनोज कुमार ।
केंद्र की मोदी सरकार ने दिल्ली के तीन मूर्ति भवन परिसर में मौजूद नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय सोसायटी का नाम बदलकर प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय सोसायटी करने से देशवासियों में भयानक आक्रोश है।
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, गया जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष डा गगन मिश्रा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, कांग्रेस सेवादल के जिला मुख्य संगठक टिंकू गिरी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोशवामी,विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, शिव कुमार चौरसिया, उदय शंकर पालित, सुनील कुमार राम, विक्की कुमार, राजीव रंजन,बाल्मिकी प्रसाद, जगरूप यादव, जितेंद्र यादव, मो समद, असरफ इमाम, आफताब खान, आदि ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार इतिहास बनाने के बजाय इतिहास मिटाने में विगत नौ वर्षो से मशगूल है। भाजपा, आर एस एस का इतिहास तो केवल सुख सुविधा का रहा है, इसलिए इनकी कोई भी इतिहास नहीं होने के कारण जिसने त्याग और बलिदान देकर अपना इतिहास बनाया है, उसे ये लोग मिटाने में मशगूल है।
नेताओ ने कहा की तीनमूर्ति भवन नेहरू जी का आधिकारिक घर था , परंतु केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय ने 16 जून को कहा की एन एम एम एल की एक विशेष बैठक में इसका नाम बदलने का फैसला लिया गया है, जो किसी दृष्टिकोण से न्यायोचित नहीं है।
नेताओ ने कहा की नेहरू मेमोरियल मियुजियम और लाइब्रेरी का नाम बदलने से आधुनिक भारत के शिल्पकार और लोकतंत्र के निर्भीक प्रहरी पंडित जवाहरलाल नेहरु की शख्सियत को कम नहीं किया जा सकता , इससे केवल भाजपा आर एस एस की ओछी मानसिकता और तानाशाही रवैए का परिचय मिलता है।
नेताओ ने कहा की नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइबेरी ये एक ओरिजिनल नाम है , अब इसे सरकार प्रधानमंत्रियों के संग्रहालय में बदल रहे है , यह ठीक है , लेकिन सरकार अभी भी इसका नेहरू मेमोरियल नाम रख सकते है क्योंकि देश के पहले और लंबे समय तक नेहरू जी प्रधानमंत्री रहे थे ।
नेताओ ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी शुरू से ही अपनी नाकामियों का ठीकरा नेहरू, गांधी परिवार के माथे फोड़ने का काम करते आ रहे है, अब तो भारतवासियों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है की आखिर मोदी जी नेहरू जी का इतना विरोध क्यों करते है।
नेताओ ने कहा की भारत की महान जनता भाजपा सरकार की ओछी मानसिकता को देख और समझ रही है, जिसका अगामी लोकसभा चुनाव में करारा जवाब देगी।

You may have missed