किसान मजदूर सभा ने सड़क पर उतरने की दी चेतावनी,कुर्बानी देने को तैयार
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। जिला समाहरणालय के समक्ष बीते 13 जून से भूमि सुधार सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है। धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं का कहना है कि बेलगाम अफसरशाही एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध बीते कई दिनों से आंदोलन जारी है तथा सरकार के समक्ष किसानों की कई मांगों को रखा गया है। लेकिन सरकार द्वारा लगातार किसानों की मांगों को अनसुना किया जा रहा है। इसी को लेकर अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा की रोहतास जिला कमेटी ने 19 जून 2023 को भारी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक महिला- पुरुष के साथ सड़कों पर प्रतिरोध मार्च निकालने की चेतावनी दी है। धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष कामरेड शंकर सिंह ने कहा कि वातानुकूलित कमरे में रह रहे भ्रष्ट व बेलगाम अफसरशाही के काले कारनामों का भंडाफोड़ करने के लिए आहूत इस जन ललकार धरना को विराम लगाकर 19 जून को मांगे पूरी होने तक घेरा डालो, डेरा डालो कार्यक्रम चलाया जाएगा। वहीं अपने संबोधन में सभा के जिला सचिव कामरेड अयोध्या राम ने कहा की जिला प्रशासन अपने भ्रष्ट अफसरों को बचाने के लिए आमने-सामने वार्ता करने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा की भूमि सुधार कानून के अमल मामले में हुए भ्रष्टाचार में जिला स्तरीय भूमि सुधार पदाधिकारी भी शामिल है। इसलिए हमें बाध्य होकर 19 जून को तेज लू एवं भीषण गर्मी में भी जिले के तमाम भूमिहीन गरीबों के हक व अधिकारों के हिफाजत के लिए हर कुर्बानी देने का ऐलान करना मजबूरी है। जिसके लिए केवल जिले के भ्रष्ट अधिकारी जिम्मेदार हैं।