21 जून 2023 से शुरू होगी इंटर की जांच परीक्षा

चंद्रमोहन चौधरी ।

एएस कालेज बिक्रमगंज में इंटरमीडिएट सत्र 2022-2024 के छात्रों की जांच परीक्षा 21 जून से होगी। इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के प्रशासक सह प्राचार्य भूमि सुधार उपसमाहर्ता बिक्रमगंज अविनाश कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा मई माह में ही ली जानी थी। मगर कॉलेज में प्राचार्य या प्रशासक के नहीं रहने के कारण यह परीक्षा नहीं हो सकीं थी। विदित हो कि राज्य सरकार के पत्र के अनुसार विश्विद्यालय ने अंजबीत सिंह महाविद्यालय बिक्रमगंज के भूमि सुधार उप समाहर्ता अविनाश कुमार सिंह को प्रशासक नियुक्त कर दिया है। प्रशासक ने 12 जून को योगदान करने के तत्काल बाद हीं कहा था कि उक्त लंबित परीक्षा जल्दी कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के शिक्षक डॉ कन्हैया सिंह को उक्त परीक्षा संचालन के लिए अधिकृत कर दिया गया है। 21 जून से दो पाली में परीक्षा परीक्षा ली जाएगी, जो 28 जून तक चलेगी। उक्त परीक्षा में शामिल होना सभी नामांकित छात्रों के लिए अनिवार्य होगा। अपना परिचय पत्र लेकर छात्रों को परीक्षा में शामिल होने और कोविड-19 के नियमों का पालन करने संबंधी सूचना कॉलेज के वेबसाइट और सूचना पट्ट पर प्रकाशित कर दिया गया है। छात्र इस पर परीक्षा प्रोग्राम देख कर उसके अनुसार समयानुसार परीक्षा में शामिल होंगे। प्रशासक अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि स्नातक सत्र 2023-2027 चार वर्षीय पाठ्यक्रम में विश्विद्यालय द्वारा प्रकशित मेधा सूची के अनुसार नामांकन का काम भी शुरू हो गया है। पहली मेधा सूची में चयनित छात्र निर्धारित तिथि तक हर हाल में नामांकन करा लें। ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद अपना सारा कागजात महाविद्यालय में आकर सत्यापन के बाद निर्धारित काउन्टर पर जमा कर रसीद प्राप्त कर सकेंगे। जो लोग ऐसा नहीं करते हैं उनका नामांकन अपडेट नहीं हो सकता है। फलस्वरुप उनका नामांकन कन्फर्म नहीं माना जाएगा। ऑनलाइन नामांकन पत्र का सत्यापन के लिए छात्र हित में 5 कर्मियों की एक टीम बनाई गई है। क्योंकि शिक्षक ग्रीष्मावकाश पर हैं।