श्री रामेश्वर बाग टिकारी में दिव्य चातुर्मास व्रतानुष्ठान सह श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की तैयारी को लेकर किया गया परिचर्चा

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)- चातुर्मास व्रतानुष्ठान सह श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की तैयारी हेतु परिचर्चा दिव्य चातुर्मास व्रतानुष्ठान सह श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन श्री रामेश्वर बाग टेकारी गया में आयोजित किया जाना है , जिसकी तैयारी हेतु श्री वैष्णव परिवार द्वारा श्री वैष्णव सेवा आश्रम नरहट् पीठाधीश्वर श्री स्वामी रंगनाथाचार्य जी महाराज के सानिध्य में आज कुसप में बैठक किया गया ,साथ ही परिचर्चा किया गया. उक्त चातुर्मास व्रतानुष्ठान सह श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ हेतु रामेश्वर बाग परिसर में 29 जून को ध्वजारोहण किया जाएगा . तत्पश्चात श्री मद भगवत कथा,बालमिकिया रामायण,हरिवंश कथा अखंड कीर्तन के साथ साथ अनवरत अनुष्ठान किया जाएगा इसी संदर्भ में आज कुसाप देवी मंदिर परिसर में बैठक किया गया जिसमे गांव के प्रबुद्ध लोगों एवम युवा साथियों ने भाग लिया साथ ही महायज्ञ की अपार सफलता हेतु सहयोग का आश्वासन दिया. परिचर्चा बैठक के दौरान उपस्थित होने वालों में महामना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि लाल शर्मा,शिवनगर पंचायत के सरपंच सुनील शर्मा नेपा के पैक्स अध्यक्ष धीरज कुमार कुसाप के किशोरी शर्मा ,वैष्णव युवा ब्रिगेड के अमित प्रकाश, चंदन शाही,रविशंकर शर्मा, नीरज कुमार राजेश कुमार, नारायण कुमार,नंदलाल उपाध्याय,सुरेश शर्मा,चीकू कुमार,अनीश कुमार सहित सैकड़ों लोगों का नाम शामिल है .उक्त जानकारी केसपा निवासी सह सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कही .

You may have missed