कर्मियों ने अंचलाधिकारी व थाना के देखरेख में मकान को किया सील
चंदन कुमार मिश्रा।
शेरघाटी।पंजाब नेशनल बैंक शेरघाटी शाखा के अधिकारियों ने गुरुवार को लोन चुकता नहीं करने पर क़र्ज़ धारक के मकान को सील कर दिया. मामला नगर क्षेत्र के गोपालपुर कस्बे से जुड़ा है. बैंक के अधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि मारकंडेय सिंह ने पंजाब नेशनल बैंक से घर बनाने के लिए वर्ष 2017 में ₹20 लाख रुपए लोन लिया था. कुछ महीनों तक उनके द्वारा लोन का किस्त जमा किया गया परंतु अगस्त महीने में उनका खाता एनपीए हो गया काफी कहने के बाद भी उनके द्वारा लोन का अमाउंट बैंक को जमा नहीं किया गया. जबकि उपभोक्ता के द्वारा 15 लाख 50 हजार रुपए निकासी कर खर्च कर दिया गया बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी किसी भी तरह की राशि खाते में उपभोक्ता के द्वारा जमा नहीं किया गया।
इसके बाद गया जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम के द्वारा दिए गए निर्देश के आधार पर गुरुवार को अंचलाधिकारी सुधीर तिवारी शेरघाटी थाने की पुलिस अधिकारी एवं पंजाब नेशनल बैंक के कर्मियों के देखरेख में मकान को सील कर दिया गया उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के द्वारा सरफेसी एक्ट 2002 के तहत यह कार्रवाई की गई है.