क्रिमिनल केस मैं संलिप्त डॉ वीरेंद्र कुमार को जल्द बर्खास्त करे प्राचार्य ,छात्र जदयू

धीरज ।

गया: आज गया कॉलेज गया में छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा जी के द्वारा प्रेस वार्ता किया गया जिसमे उन्होंने कहा कि विगत 2019 में सिंडिकेट की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि जिन शिक्षकों पर सिया बाल्मीकि कॉलेज के मामले में प्राथमिकी दर्ज हुआ है वैसे शिक्षक शिक्षण कार्य के अलावा अन्य किसी प्रकार के प्रशासनिक एवं अन्य दायित्व से वंचित रहेंगे लेकिन उसी मामले में संलिप्त डॉ वीरेंद्र कुमार को वर्तमान में गया कॉलेज में रसायन एवं आईटी के विभागाध्यक्ष बनाया गया है आखिर किनके संलिप्तता से यह अभी तक दो विभाग के विभागाध्यक्ष बने हुए हैं और विभाग में रहकर अपनी दबंगई एवं डर का माहौल छात्रों के बीच में कायम किए हुए है साथ में उन्होंने यह भी कहा कि विगत 9 मई को हम छात्रों के समस्याओं को लेकर रसायन विभाग पहुंचे थे जिसमें उन्होंने मेरे और कॉलेज के प्राचार्य के सामने ही एक छात्र को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था और जब इसका विरोध हम किए तो मुझे भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके साथ ही छात्र जदयू गया कॉलेज अध्यक्ष कुंदन कुमार के द्वारा आज प्राचार्य को इन सारे मामलों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उन पर दर्ज f.i.r. कॉपी, उच्च न्यायालय का जांच का आदेश कॉपी , राजभवन की जांच कमेटी की रिपोर्ट, सिंडिकेट के पारित नियम का कॉपी इन सारे चीजों को संलग्न साक्ष्य के रूप में दिया गया एवं यह बोला गया कि अगर दो दिनों के अंदर उन्हें पद मुक्त नहीं करते हैं तो हमारी पूरी टीम आमरण अनशन एवं धरना पर बैठेगी ।इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय प्रवक्ता अनिल यादव , महासचिव गोरेलाल वर्मा, रोशन, रवि ,संजय, सत्यम , शिवम, पुरुषोत्तम, सौरव, विवेक, बिट्टू, अंकित, रोशन, अंकुश एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहें हैं।

You may have missed