नामांकन के अंतिम दिन 28 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पर्चा
दिवाकर तिवारी ।
अनुमंडल कार्यालय के बाहर लगी समर्थकों की भीड़, पुलिस-प्रशासन मुस्तैद
रोहतास। नगरपालिका आम चुनाव 2023 के अंतर्गत नगर परिषद बिक्रमगंज चुनाव के लिए अंतिम दिन चिलचिलाती धूप में भी प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भीड़ काफी देखी गई । साथ ही साथ पुलिस-प्रशासन भी भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर काफी चौकस दिखी । नामांकन को लेकर अंतिम दिन बुधवार को अनुमंडल कार्यालय बिक्रमगंज में मुख्य पार्षद पद के लिए 08 , उप मुख्य पार्षद पद के लिए 03 तथा वार्ड पार्षद पद के लिए 17 यानी कुल 28 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया । मुख्य पार्षद पद के अभ्यर्थी विकास कुमार सिंह उर्फ सरसठ सिंह , संजय सिंह , उमेश कुमार एवं अनुराग आनंद , विकास राणा अपने हजारों समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय नामांकन करने पहुंचे । नामांकन कर कार्यालय से बाहर निकलते ही समर्थकों ने जमकर नारेबाजी किया और फूल माला पहनाकर विजयी होने का आशीर्वाद दिया । वहीं उप-मुख्य पार्षद पद के लिए अमृता देवी अपने हजारों समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंच नामांकन पत्र दाखिल किया । तो वहीं वार्ड पार्षदों में वार्ड 14 से पार्षद पद के लिए प्रविंद्र कुमार , वार्ड 20 से रामला देवी व पूनम कुमारी और वार्ड 21 से ललिता देवी व रानी देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया ।वार्ड पार्षद पद के लिए विभिन्न वार्डों से कुल 17 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया । निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल ने बताया कि मुख्य पार्षद के लिए 08 , उप-मुख्य पार्षद के लिए 03 और वार्ड पार्षद पद के लिए 17 अभ्यर्थियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच अपना-अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया । श्री पाल ने बताया कि नगर परिषद बिक्रमगंज नगरपालिका चुनाव को लेकर मुख्य पार्षद पद के लिए कुल 32 , उपमुख्य पार्षद के लिए कुल 18 एवं पार्षद पद के लिए कुल 100 यानी कुल मिलाकर नामंकन के अंतिम दिन तक 150 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया । एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी श्री पाल ने बताया कि बिक्रमगंज नगरपालिका चुनाव को लेकर अंतिम दिन नामांकन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हो गई। वहीं बिक्रमगंज नगरपालिका चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को पुलिस-प्रशासन काफी चौकस दिखी । जिसका नेतृत्व दावथ अंचलाधिकारी नवल कांत व स्थानीय थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष विश्वम्भर प्रसाद व एएसआई संतोष कुमार के साथ पुरुष व महिला पुलिस बल के जवान ड्यूटी दौरान काफी मुस्तैद दिखे ।
अनुमंडल कार्यालय के बाहर मुख्य सड़क पर लगी समर्थकों की भीड़ :
नप चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन अपने प्रत्याशियों के इंतजार में मुख्य सड़क पर चिलचिलाती धूप में हजारों समर्थक खड़े रहे । प्रत्याशी नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर जैसे ही बाहर आते थे , वैसे ही उनके समर्थकों के द्वारा फूलमालाओं से लादकर विजय का आशिर्वाद देकर नारेबाजी किया जा रहा था ।