जेल मैनुअल में संशोधन कर छोड़ने के आरोप में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए
एस के राजीव ।
पटना । आनंद मोहन सहित 27 अपराधियों को समय से पहले जेल मैनुअल में संशोधन कर छोड़ने के आरोप में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।
राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र चौहान ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा की सर्वोच्च न्यायालय का आनंद मोहन मामले में बिहार सरकार को नोटिस एक तमाचे से कम नहीं है। नीतीश कुमार को अभी संशोधन वापस कर 27 अपराधियों को जेल के शिकंजे में भेजने की व्यवस्था करने का आदेश देना चाहिए।
श्री चौहान ने कहा कि नियम में संशोधन करने के पहले इसे विधानसभा में लाया जाना चाहिए था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार सरकार को अपनी जेबी सरकार बना लिया है। उपरोक्त अपराधियों की रिहाई पर बिहार की जनता चुप होकर नहीं बैठ सकती। इसका खामियाजा श्री नीतीश कुमार और उनके गठबंधन को भुगतना ही पड़ेगा।
उपेंद्र चौहान
राष्ट्रीय अध्यक्ष
राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा।