कृषि इनपुट अनुदान के तहत रद्द किये गये आवेदनों के विरुद्ध पुर्नविचार/अपील करने के लिये दिया गया अवसर

मनोज कुमार ।
मार्च 2023 में हुई आलावृष्टि के कारण बाराचट्टी प्रखंड के 7, डोभी प्रखंड के 3, गुरुआ के 1 एवं टनकुप्पा प्रखंड के भी 1 पंचायत में रबी फसलों की क्षति हुई थी। क्षतिग्रस्त फसलों के विरुद्ध कृषि इनपुट अनुदान हेतु किसानों के द्वारा आॅनलाईन आवेदन किया गया है। दो कारणों से ज्यादातर आवेदन रद्द हो रहे हैं।
(1) किसानों के द्वारा वर्ष 2021-22 के पूर्व का लगान रसीद आॅनलाईन आवेदन के साथ अपलोड करना।
कृषि इनपुट अनुदान के लिये 2021-22 के पूर्व का लगान रसीद की मान्यता नही दी गयी है। ऐसे आवेदन रद्द कर दिये गये है तथा किसानों को अपने अद्यतन लगान रसीद के साथ पुर्नविचार/अपील डी०बी०टी० पोर्टल पर अपलोड करने की सुविधा दी जा रही है।
(2) रैयत किसानों के स्वयं के नाम पर जमीन न होकर पूर्वजो के नाम पर जमाबंदी कायम न रहना। ऐसे रद्द आवेदनों के विरुद्ध किसानों को मुखिया/सरपंच से सत्यापित वंषावली के साथ पुर्नविचार/अपील करने की सुविधा दी जा रही है।