विद्या भारती दक्षिण बिहार की त्रैमासिक ई पत्रिका ‘भारती’ का हुआ विमोचन

संतोष कुमार ।

मुंगेर ।विद्या भारती दक्षिण बिहार की त्रैमासिक ई पत्रिका ‘भारती’ का आज विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के संगठन मंत्री ख्यालीराम तथा भारती शिक्षा समिति/शिशु शिक्षा प्रबंध समिति बिहार के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा के द्वारा संयुक्त रूप से ऑनलाइन विमोचन किया गया।विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि विद्या भारती उत्तर-पूर्व क्षेत्र के संगठन मंत्री ख्याली राम ने कहा कियह पत्रिका मूल रूप से दक्षिण बिहार में विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु/विद्या मंदिरों में होने वाली विभिन्न प्रकार की शैक्षिक एवम् सामाजिक गतिविधियों पर आधारित है। इसके लिए उन्होंने इस विमोचन समारोह में उपस्थित दक्षिण बिहार में संचालित समस्त सरस्वती शिशु/विद्या मंदिरों के प्रधानाचार्यों, आचार्यों एवम् प्रचार विभाग से जुड़े कार्यकर्ताओं को छात्रों, पूर्व छात्रों, आचार्य एवम् पूर्व आचार्यों द्वारा विद्यालय में हो रहे विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का संकलन कर संग्रहित करने की सलाह दी। आगे उन्होंने प्रांत की इस ई पत्रिका ‘भारती’ को श्रेष्ठता प्राप्त करने तथा समजोपयोगी एवम् छात्रोपयोगी होने की शुभकामना दी।

कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए भारती शिक्षा समिति/शिशु शिक्षा प्रबंध समिति बिहार के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा कि “साहित्य और संस्कृति हमारी पहचान है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए। यह पत्रिका साहित्य और संस्कृति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस पत्रिका का उद्देश्य साहित्य और संस्कृति को बढ़ावा देना है और युवा पीढ़ी को प्रेरित करना है। नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखकर अप्रैल से अगस्त तक के संपन्न कार्यक्रमों को संग्रहित कर इस पत्रिका का आज विमोचन किया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि जन-जन तक विद्या भारती का कार्य पहुंचे ऐसा त्रैमासिक ई पत्रिका ‘भारती’ द्वारा प्रयास किया जा रहा है। जो समाज अभी तक हमसे नहीं जुड़ा है वह भी जुड़े ऐसा इस पत्रिका द्वारा प्रयास किया जाएगा। हमारे लक्ष्य की पूर्ति तभी होगी जब यह पत्रिका गिरिकंदराओं, झुग्गी झोपड़ियों एवं संस्कार केन्द्रों तक पहुंचेगी।
विमोचन समारोह में पत्रिका के संपादक उमाशंकर पोद्दार, संपादक मंडल की पूरी टीम, दक्षिण बिहार प्रांत के सभी पूर्णकालिक, समस्त सरस्वती शिशु/विद्या मंदिरों के प्रधानाचार्य, प्रचार विभाग से जुड़े कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आभार ज्ञापन पत्रिका के संपादक उमाशंकर पोद्दार के द्वारा तथा कार्यक्रम का संचालन आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर के प्रधानाचार्य सुमंत कुमार द्वारा किया गया। शान्ति मंत्र के साथ बैठक सम्पन्न हुआ।

You may have missed