सासाराम मंडल कारा में 800 से अधिक बंदियों व कर्मियों को खिलाई गई फाइलेरियारोधी दवा

दिवाकर तिवारी ।

मंडल कारा अधीक्षक ने बंदियों को दवा खिलाकर किया कार्यक्रम का शुरुआत

सासाराम। फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर गुरुवार को सासाराम स्थित मंडल कारा में सभी बंदियों को दवा खिलाया गया। रोहतास सिविल सर्जन एवं कारा मंडल के अधीक्षक ने जेल बंदियों को दवा खिला कर दवा सेवन कार्यक्रम शुरु किया। मंडल कारा में मौजूद कर्मियों ने पहले दवा का सेवन किया उसके बाद महिला एवं पुरुष बंदियों को दवा सेवन करवाया गया। जिला फाइलेरिया विभाग एवं सासाराम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से आई टीम ने सभी बंदियों को दवा सेवन करवाया। इसके पूर्व पिरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर संचारी रोग हेमंत कुमार एवं पीसीआई इंडिया के डीएमसी आशीष रावत ने सभी को फाइलेरिया रोग के बारे में जानकारी दिया और अभियान चला कर दवा सेवन कराने के कारणों की जानकारी दी। इस संदर्भ में मंडल कारा अधीक्षक सुजीत कुमार राय ने बताया कि फाइलेरिया रोग से छुटकारा पाने के लिए सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत मंडल कारा सभी कर्मियों के साथ साथ सभी महिला एवं पुरुष बंदियों को दवा सेवन करवाया गया है।

उन्होंने अपील किया कि इस गंभीर बीमारी से बचने के लिए हम सभी लोगों को इस दवा को खाना चाहिए।वहीं दवा सेवन कार्यक्रम में मौजूद सिविल सर्जन डॉक्टर मणिराज रंजन ने बताया कि 10 अगस्त से रोहतास जिले में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आशा कर्मी घर-घर जाकर लोगों को दवा खिला रही है। उसी को लेकर आज सासाराम स्थित मंडल कर के सभी 800 से अधिक बंदियों को फाइलेरियारोधी दवा सेवन करवाया गया है। सिविल सर्जन ने बताया कि फाइलेरिया एक अतिगंभीर बीमारी है। यदि एक बार किसी को हो जाए तो यह बीमारी ठीक नहीं होता है, इसलिए इस बीमारी से बचने के लिए प्रत्येक वर्ष सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जाता है। यदि इस दवा का सेवन लगातार 5 वर्षों तक अभियान के दौरान एक बार कर लिया जाए तो फाइलेरिया होने का खतरा बिल्कुल खत्म हो जाता है। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति के अंदर फाइलेरिया के परजीवी मौजूद है तो इस दवा के सेवन से परजीवी वहीं पर नष्ट हो जाते हैं। मौके पर वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी जयप्रकाश गौतम, रौशन कुमार सिंह, संजीत राय, मानसी भारती, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीएचएम प्रवीण कुमार, डॉ हरिशरण, फार्मासिस्ट पंकज कुमार के अलावा फाइलेरिया विभाग के चंदन कुमार, सुदामा भारती, गोपाल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

You may have missed