एक राष्ट्र एक चुनाव केवल ध्यान भटकाने का भाजपाइ मुद्दा है- कॉंग्रेस .

विश्वनाथ आनंद
गया( बिहार)-वन नेशन, वन इलेक्शन ( एक राष्ट्र, एक चुनाव भाजपा गठबंधन द्वारा जमीनी मुद्दा से ध्यान भटकाने का जुमला है, जो संविधान, लोकतंत्र और संघवाद के खिलाफ है।बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, चंद्रिका प्रसाद यादव, शशि किशोर शिशु, बाबूलाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोस्वामी, सोहन साहनी आदि ने कहा कि देश के देवतुल्य मतदाता को गुमराह करने, असली मुद्दा से ध्यान भटकाने के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव जैसे संघवाद विरोधी मुद्दा लाने का काम किया है।नेताओं ने कहा कि उदाहरण के तौर पर अभी देश में तीन, चार राज्यों में चुनाव भी चुनाव आयोग एक साथ नहीं करा कर केवल जम्मू-कश्मीर एवं हरियाणा में चुनाव हो रहा है, जबकि झारखंड में अभी चुनाव तिथि की घोषणा नहीं की गई है।नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार जुमला को भी इवेंट बना कर हमेशा देशवासियों का ध्यान भटकाने का काम करते आ रही है, लेकिन देश की जनता विगत दस वर्षो से ठगाने के बाद अब सतर्क होकर इस सरकार को सबक सिखाने का मन बना लिया है।नेताओं ने कहा कि देश में आजादी के बाद 1967 तक एक साथ देश में सभी चुनाव हुए यानी वन नेशन, वन इलेक्शन की पद्धति थी, जिसे बाद में समाप्त कर दिया गया था, ऐसी बात नहीं है कि मोदी सरकार पहली बार वन नेशन, वन इलेक्शन का मुद्दा लाए हैं।

You may have missed