मिशन लाइफ के चौथे दिन औरंगाबाद के अनुग्रह स्कूल के बच्चों ने चलाया डोनेशन ड्राइव |

विश्वनाथ आनंद,
बच्चों ने सीखा समाज के प्रति जिम्मेदारी का पाठ- उदय कुमार सिंह.
औरंगाबाद (बिहार )- जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय के बच्चों ने भारत वर्ष के सभी स्कूलों में चल रहे सातदिवसीय मिशन लाइफ अभियान के अंतर्गत चौथे दिन कचरों की मात्रा कम करने के प्रति बच्चों ने अपने को संकल्पित किया.बच्चों ने प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह के नेतृत्व में पूरे विद्यालय एवं डीईओ ऑफिस में साफ सफाई अभियान चलाया.कचरों की प्रकृति के अनुरूप उन्हें सेग्रीगेट कर विद्यालय में दो जगहों पर रखे गिले एवं सूखे कचरों को निष्पादित करने के अपने आदत को बच्चों ने और मजबूत करने की बात समझे .बच्चों ने प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह एवं शिक्षिका करुणा सिन्हा के साथ बच्चों ने आस पास के घरों में डोनेशन ड्राइव चलाया एवं प्राप्त पुराने कपड़ों,खिलौने आदि को नीडी परिवारों के बीच वितरित किया.इस प्रक्रिया में बच्चों ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का पाठ सीखा.