दो सूटकेस में भरे 96 केन बियर के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार,भेजे गए जेल

संतोष कुमार,

बिहार-झारखण्ड सीमावर्ती स्थित समेकित जांच चौकी से उत्पाद एएसआई बिशु हेम्ब्रम ने श्री नामक यात्री बस से शनिवार की देर संध्या दो सूटकेसों में बन्द रहे कुल 96 केन बियर बरामद किया।साथ ही बियर लेकर सफर कर रहे दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया।उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने कहा कि बिहार मद्दनिषेध को लेकर चितरकोली पंचायत स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार के नेतृत्व में उत्पाद बलों की मदद से वाहनों की सघन जांच किया जाता है।जांच के दौरान झारखण्ड की ओर से आनेवाली प्रत्येक छोटी एवं बड़ी वाहनों की जांच आठ-आठ घण्टों के तीन शिफ्टों में की जाती है।शनिवार की संध्या वाहन जांच के दौरान श्री नामक यात्री बस से दो सूटकेसों में भरे पड़े बियर को जप्त किया गया।उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि एक सूटकेस से किंग्सफिशर के 500 एमएल वाले 60 केन बियर एवं दूसरे सूटकेस से 36 केन बियर बरामद किया गया।जप्त बियर की कुल मात्रा 48 लीटर है।

साथ ही दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान भोजपुर जिले के बड़हारा थानाक्षेत्र के फूहा गांव निवासी हरिनारायण सिंह के पुत्र रौशन कुमार सिंह एवं संताप सिंह के पुत्र धीरज सिंह के रूप में हुई है।धंधेबाजों ने कहा कि वे बियर को झारखण्ड से खरीदकर घर लेकर जा रहे थे।उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जप्त बियर एवं गिरफ्तार धंधेबाजों को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।रविवार को दोनों गिरफ्तार लोगों को स्वास्थ्य जांचोपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।वहीं विभिन्न वाहनों से कुल 17 लोगों के ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच किये जाने के बाद उनके शराब पीये होने की पुष्टि हुई।सभी शराब पीने वाले लोगों को रविवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।जहां सभी द्वारा जुर्माना राशि जमा किये जाने के बाद उन्हें मुक्त कर दिया गया।इस मौके पर उत्पाद एएसआई अमित कुमार,उत्पाद सिपाही,सैप बल एवं गृहरक्षक के जवान मौजूद रहे।