PM किसान योजना लंबित ई०के०वाई०सी० को पूर्ण करने के लिये कैम्प का आयोजन

मनोज कुमार ।
सबसे अधिक लंबित ई०के०वाई०सी० के कुल 22 ग्राम को किया गया है चिन्हित।
कृषि विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारियों को दो ग्रामों में ई०के०वाई०सी० पूर्ण कराने की दी गई है जिम्मेवारी।
दिनांक 07 से 16 अक्टुबर तक होगा ग्राम स्तरीय कैम्प का आयोजन।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अन्तर्गत गया जिला के कुल 12798 किसानों का ई०के०वाई०सी० सत्यापन लंबित है। ऐसे सभी लाभुक किसान जिनका ई०के०वाई०सी० सत्यापन पूर्ण नही कराया गया है, उन्हें इस योजना में भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली राषि (किस्त) का भुगतान नही किया जा रहा है। इसके लिये पूर्व से ही इस योजना में लंबित कार्यो को पूर्ण करने के लिये ग्राम स्तरीय नोडल पदाधिकारी को नामित कर जिम्मेवारी दी गई है। पुनः PM किसान योजना में लंबित ई०के०वाई०सी० सहित अन्य त्रूटियों के निराकरण हेतु कृषि विभाग द्वारा जिला स्तरीय पदाधिकारी को नोडल के रुप में नामित किया गया है। प्राधिकृत पदाधिकारियों द्वारा दिनांक 07 अक्टुबर 2024 से दिनांक 16 अक्टुबर तक चिन्हित ग्रामों के कैम्प का आयोजन किया जायेगा। उक्त आयोजित कैम्प उपस्थित होकर ई०के०वाई०सी० सहित अन्य त्रूटियों को निराकरण करा सकते है, जिससे उन्हें PM किसान योजना में मिलने वाली राषि (किस्त) का लाभ मिल सके।