पुण्यतिथि पर पौधारोपण कार्यक्रम कर समाजसेवी बमेंद्र ने पिता को दी श्रद्धांजलि . -पर्यावरण की रक्षा हमारी जिम्मेदारी: बमेंद्र.

विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद (बिहार )- औरंगाबाद के चर्चित रक्तसेवक समाजसेवी बमेंद्र कुमार सिंह ने अपने पिता स्व इंद्रदेव सिंह की नौवीं पुण्यतिथि पर पौधारोपण कार्यक्रम कर श्रद्धांजलि दी.हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के परिसर जनकोप में एक दर्जन पौधारोपण कराया गया.उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जनकोप के आठवीं के छात्र एवं छात्राओं के साथ बमेंद्र ने सागवान,महोगनी,ग्रीन सिमर,नीम एवं चुकुंदी के पौधे लगाए.आठवीं वर्ग की शालु कुमारी,रानी कुमारी,स्वीटी कुमारी,अंजली कुमारी,साक्षी कुमारी,पवन कुमार,हर्षित कुमार,सूरज कुमार,नितेश कुमार एवं अर्चना कुमारी को एक एक पौधा के निगरानी एवं संभालने की जिम्मेदारी दी गई.बमेंद्र ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि जो छात्र एवं छात्रा पौधे का अच्छी तरह से देखभाल करेंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा.स्व इंद्रदेव सिंह भारतीय रेल में एक अधिकारी पद से सन 2000 में सेवानिवृत हुए थे.पचहत्तर वर्ष की आयु में सन 2015 में उनकी मृत्यु हुई थी.समाज के प्रति सेवा भाव एवं सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर ही बमेंद्र ने पीड़ित मानवता की सेवा के प्रति खुद को समर्पित कर दिया.बमेंद्र ने कहा कि मैं पिता के हर पुण्य तिथि पर समाज हित में हर वर्ष रक्तदान शिविर या पौधारोपण जैसा कुछ ऐसा कार्य करता हूं जिससे युवाओं को प्रेरणा मिले.पौधारोपण कार्यक्रम में हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर जनकोप की सीएचओ संजू कुमारी, एएनएम उर्मिला देवी,विद्यालय परिवार के प्रधानाध्यापक उपेंद्र शर्मा,धीरेंद्र कुमार सिंह,प्रीति कुमारी,अमृता कुमारी,अली अख्तर एवं पथ प्रदर्शक संस्था के यशस्वी सिंह सहित कई छात्र छात्राएं उपस्थित थे.