पुरस्कार वितरण के साथ एथेलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न

चंद्रमोहन चौधरी .

रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में बिक्रमगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित इंटर स्कूल बिक्रमगंज के मैदान में दो दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिति पुरस्कार वितरण के साथ रविवार को संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता का ओवर आल चैंपियन द डिवाइन पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज को प्राप्त हुआ। जिसने प्रतियोगिता में कुल 75 अंकों के साथ इस प्रतियोगिता के चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। वहीं उपविजेता ट्रॉफी पर सासाराम के एथलेटिक्स अकादमी ने 70 अंकों के साथ कब्जा किया। पुरस्कार वितरण समारोह के अंतिम दिन खिलाड़ियों और टीमों को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार राय, रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के वरीय उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, जिला यूथ आईकॉन श्वेता सिंह तथा रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी, पदक तथा प्रमाण पत्र वितरित किया। रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले की 37 टीमों के कुल 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें प्रमुख रूप से विनायदा अकैडमी बिक्रमगंज, द डीपीएस बिक्रमगंज, मध्य विद्यालय सेमरी, डीएवी पब्लिक स्कूल सेमरा, डीएवी पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज, आरा रोड, पीपीएस बिक्रमगंज, उच्च विद्यालय शिवपुर, उच्च विद्यालय कोचस, एथलेटिक्स अकादमी, सासाराम,उच्च विद्यालय अवधेश नगर बेलवाई, उच्च विद्यालय गोटपा, आदर्श फिजिकल एकेडमी, बिक्रमगंज, उच्च विद्यालय परसथुआ, हर्ष नाथ स्पोर्ट्स क्लब, सिमरिया, उच्च विद्यालय रामडिहरा, तिलौथू , उच्च विद्यालय कोआथ, स्पोर्ट्स क्लब सासाराम,बुद्ध मिशन स्कूल, सासाराम, गुरुकुल परमार्थ स्पोर्ट्स क्लब, इटवां, उच्च विद्यालय चौखंडा चितौली, उच्च विद्यालय संझौली, उच्च विद्यालय अवधेश नगर बेलवाइ, बेनी सिंह महाविद्यालय हाटा, राजपुर, डेहरी की टीमों ने हिस्सा लिए।

परिणाम इस प्रकार रहे ।बालक अंडर 14 आयु वर्ग में ऊंची कूद की स्पर्धा में सत्यम कुमार, द डीसी प्रथम स्थान, मोहम्मद गौहर खान द्वितीय स्थान, विनायदा एकेडमी के इरशाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक अंडर 16 आयु वर्ग में 60 मीटर दौड़ की स्पर्धा में वैभव गुप्ता द डीपीएस, प्रथम स्थान, एमडी इरफान अहमद तिलौथू, द्वितीय स्थान, शक्ति कुमार तृतीय स्थान पर रहे। ऊंची कूद में रौनक कुमार द डीपीएस बिक्रमगंज, प्रथम स्थान, मुन्ना कुमार द्वितीय स्थान और प्रज्ञा पुंज बिक्रमगंज के मोहम्मद कैफ, तृतीय स्थान पर रहे। बालक अंडर 18 आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़ की स्पर्धा में राहुल कुशवाहा प्रथम स्थान, इरफान अंसारी द्वितीय स्थान और आकाश पांडे तृतीय स्थान पर रहे। बालिका अंडर 14 आयु वर्ग में श्रेया कुमारी 60 मीटर दौड़ की स्पर्धा में प्रथम स्थान पर रही, दूसरे स्थान पर आस्था कुमारी और तृतीय स्थान पर प्रतिज्ञा कुमारी रही। ऊंची कूद की स्पर्धा में सुप्रिया कुमारी प्रथम स्थान, सिद्धि कुमारी विनायदा एकेडमी, द्वितीय स्थान और सुनैना कुमारी द डीपीएस तृतीय स्थान पर रही ।बालिका अंदर 16 आयु वर्ग में 100 मीटर की दौड़ की स्पर्धा में कुसुम कुमारी सासाराम ने प्रथम स्थान, प्रियंका कुमारी ने द्वितीय स्थान और श्रेया कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विनय किसने बताया कि इसी प्रतियोगिता के आधार पर आगामी 19 से 21 जुलाई को पूर्णिया में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। साथ ही टैलेंट सर्च के तहत कई प्रतिभाशाली एथलीटों का भी चयन किया गया।