टी-20 विश्व कप में भारत की जीत पर औरंगाबाद के क्रिकेट प्रेमियों ने जश्न मनाते हुए किया आतिशबाजी

विश्वनाथ आनंद.
औरंगाबाद( बिहार)- बिहार के औरंगाबाद में क्रिकेट प्रेमियों ने टी -20 विश्व कप में भारत की जीत पर खुशी मनाते हुए तिरंगे झंडे के साथ सड़कों पर उतरकर पटाखे फोड़ते हुए आतिशबाजी किया. वहीं भारत की जीत पर भारत के खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दिया. औरंगाबाद के क्रिकेट प्रेमी एवं समाजसेवी मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान, मो. कैफ खान, राहुल कुमार, सुमित कुमार, मो बंटी प्रकाश कुमार ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी है.कड़ी मेहनत और निरंतर अभ्यास से बड़े लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. भारतीय क्रिकेट टीम ने यही किया. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान, खिलाड़ी और चयनकर्ता इस जीत के लिए बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा भारत विभिन्न क्षेत्रों में ऊंचाइयां छू रहा है.

यह सभी नागरिकों के लिए गर्व और खुशी का क्षण है. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान, खिलाड़ी और चयनकर्ता इस जीत के लिए बधाई के पात्र हैं. समाजसेवी सल्लू खान ने भारतीय टीम को जीत की बधाई दिया.सल्लू ने कहा कि टी20 विश्व कप जीतने के लिए टीम भारतीय टीम को हार्दिक बधाई.कभी हार न मानने वाले जज्बे के साथ, टीम ने कठिन परिस्थितियों से पार पाया और पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन कौशल का प्रदर्शन किया. फाइनल मैच में यह एक असाधारण जीत थी.भारतीय टीम पर गर्व है. सैफ अली खान, मो. यासिर, रंजन कुमार, अशोक गुप्ता, अरिब खान सहित मौजूद रहे.