85 लीटर देशी एवं 6 लीटर शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार,एक बाइक जप्त

संतोष कुमार .

थाना क्षेत्र के फरका बुजुर्ग पंचायत के हाथोचक के जंगल से उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार ने एक बाइक पर लदे 85 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया।वहीं उत्पाद एसआई सन्नी कुमार ने झारखण्ड की ओर से आ रहे एक यात्री वाहन से विदेशी शराब लेकर सफर कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया।उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्दनिषेध को लेकर चितरकोली स्थित समेकित जांच पर उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार के नेतृत्व में उत्पाद बलों के सहयोग से सघन वाहन जांच अभियान किया जाता है।साथ ही आसपास के जगंली एवं सुदूरवर्ती क्षेत्र में गश्त कर छापेमारी अभियान चलाया जाता है।बीते दिन शनिवार को हाथोचक के जंगली क्षेत्र से एसआई पिन्टू कुमार ने होंडा शाइन संख्या जेएच10सीएस5077 पर लदे प्लास्टिक के बोरे में रहे कुल 85 लीटर महुआ शराब को जप्त किया।साथ ही एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान मोहकामा गांव निवासी अर्जुन यादव के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है।वहीं रविवार की अहले सुबह एसआई सन्नी कुमार ने कुल 6 लीटर विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार युवक की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के बाहरी बिगहा गांव निवासी जनार्दन प्रसाद के पुत्र श्रवण कुमार के रूप में हुई है।जप्त देशी व विदेशी शराब एवं बाइक के अलावे गिरफ्तार दोनों शराब धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।गिरफ्तार लोगों को रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।वहीं विभिन्न वाहनों पर सवार होकर शराब पीकर बिहार प्रवेश करने वाले 10 लोगों को हिरासत में लिया गया।सभी लोगों के शराब पीये होने की पुष्टि ब्रेथ एनालाइजर मशीन से की गई।सभी शराब पीने वाले लोगों ने न्यायाधीश के समक्ष जुर्माना राशि जमा किया एवं वापस अपने-अपने घर चले गए।