डॉक्टर डे उन सभी स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का शुभ अवसर

मनोज कुमार ।

आज भारतीय जनता पार्टी गया जिला के द्वारा डॉक्टर डे पर चिकित्सकों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के योगदान को सम्मानित करने और उनके प्रति आभार व्यक्त करने के लिए मुख्य सिविल सर्जन गया एवं अन्य पद स्थापित चिकित्सक को अंग वस्त्र एवं फूलों का बुके देकर सम्मानित किया गया । भारत में डॉक्टर डे खासतौर पर डॉ. बिधान चंद्र रॉय की याद में मनाया जाता है, जो एक महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री थे। उनका जन्म और निधन दोनों ही 1 जुलाई को हुआ था, जिससे यह दिन और भी खास बन जाता है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने कहा धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर आज के दौर में, जब पूरी दुनिया कोविड-19 जैसी महामारी का सामना कर रहा था डॉक्टरों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है।

वे अपनी जान की परवाह किए बिना, दिन-रात मरीजों की सेवा में लगे रहते हैं। ऐसे में डॉक्टर डे उन सभी स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का शुभ अवसर है, जो मानवता की सेवा में निरंतर समर्पित हैं। डॉक्टरों का योगदान हमारे समाज के लिए अतुलनीय है और उन्हें सम्मानित करना गौरव की बात है आज के कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता जिला जिला मीडियाप्रभारी संतोष ठाकुर व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक दीपक पांडे चिकित्सक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ चंद किरण राजेश चौधरी सहित और लोग शामिल होकर डॉक्टर डे पर सम्मानित किया आज के डॉक्टर डे पर सम्मानित होने वाले में गया सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ नवनीत निश्चल, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अबू हुरेरा, एवं फिजिशियन डॉ टी शर्मा न्यूरोसर्जन, डॉ आशीष कुमार झा एवं पैथोलॉजिस्ट डॉ पूजा झा सहित डॉक्टर को सम्मानित किया गया।