गया के नगर प्रखंड के उप प्रमुख सतीश पटेल बने,सदर अनुमंडल कार्यालय में दिलाई गई गोपनीयता की शपथ

 

 

मनोज कुमार ।

सतीश पटेल के पक्ष में पड़े 13 मत और विपक्ष के पक्ष में 9 मत, चार मतों के अंतर से सतीश पटेल निर्वाचित हुए।

गया के चंदौती प्रखंड के उप प्रमुख का चुनाव सदर अनुमंडल कार्यालय में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। सतीश पटेल उर्फ रमाकांत बने नगर प्रखंड चंदौती के उप प्रमुख। गया के सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में उप प्रमुख की चुनाव सदर एसडीओ किश्लय श्रीवास्तव और चुनाव से संबंधित पदाधिकारी द्वारा कराया गया। चंदौती प्रखंड के कुल 22 पंचायत समिति सदस्य शामिल हुए जिसमे सतीश पटेल उर्फ रमाकांत के पक्ष 13 मत प्राप्त हुआ और विपक्ष में 9 मत प्राप्त हुआ इस तरह से 4 मतों के अंतर से सतीश पटेल उर्फ रमाकांत उप प्रमुख पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया।चुनाव में से संबंधित जुड़े पदाधिकारी और सदर एसडीओ किश्लय श्रीवास्तव संयुक्त रूप से निर्वाचित सर्टिफिकेट देकर गोपनीयता का शपथ दिलाया। अनुमंडल परिसर के बाहर सतीश पटेल को निर्वाचित होने पर उनके समर्थक काफी खुशी जाहिर कर प्रचंड गर्मी के तापमान में भी गर्मजोशी से माला पहनकर स्वागत किया। इस संबंध में सतीश पटेल उर्फ रमाकांत ने बताया की उप नगर प्रखंड चंदौती का अप प्रमुख नवनिर्वाचित हुए हैं।मेरे पक्ष में 13 वोट पड़े हैं और विपक्ष के पक्ष में 9 वोट पड़े हैं चार वोटो के अंतर से मुझे निर्वाचित हुए हैं। मुझे अनुमंडल कार्यालय में जीत का सर्टिफिकेट और शपथ दिलाई गई है मैं निष्ठा पूर्वक ईमानदारी से अपने प्रखंड क्षेत्र में कार्य करूंगा। और जो भी जन समस्या है उसे में जल्द से जल्द निष्पादन करूंगा। सबसे अधिक मामला जमीन से जुड़े म्यूटेशन से है उसे दुरुस्त करूंगा। और और धीरे-धीरे जो भी जटिल समस्या है उसे जल्द निष्पादन करूंगा।