मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार ने किया बिजली कार्यालयों का औचक निरीक्षण

मनोज कुमार ।
बीती रात बिहार सरकार के सहकारी सह जलवायु एवं पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बिजली विभाग के कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन निगम के एसीई संजय कुमार एवं कई भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गांधी मैदान स्थित पावर हाउस नई गोदाम पावर हाउस और पंचायती अखाड़ा ग्रिड का निरीक्षण करने के उपरांत उपस्थित कई आम लोगों ने भी शिकायत दर्ज किया। लोगों ने बताया कि कई जगह तार जल जा रहे हैं और बिजली काफी कट कर आ रही है तथा कई जगह ट्रांसफार्मर की शिकायत भी मिली। सारी समस्याओं पर विशेष चर्चा के लिए मंत्री डॉक्टर कुमार ने अपना एक शिष्टमंडल आज ऐसीई से मिलने भेजें। समस्त समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा के उपरांत पाई गई कमियों को अविलंब दुरुस्त करने का आश्वासन मिला। जिस जगह लोड अधिक हो रहा है वहां अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है तथा जहां तार जल जा रहे हैं वहां भी तार बदले जा रहे हैं। प्रचंड गर्मी के कारण शिकायतें अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है जिसके लिए कर्मियों की कमी को भी पूरा किया जा रहा है। आज के शिष्टमंडल में भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी अमित लोहानी, सुरेंद्र यादव, साकेत कुमार, धनंजय धीरू, लाडो सुमन शामिल रहे वही निरीक्षण के दौरान मंडल अध्यक्ष शंभू यादव पंकज लोहानी कोर्स्येंद्र सिंह शिवनारायण मनीष गुप्ता लक्ष्मण पांडे श्याम बिहारी राम आदि उपस्थित रहे।