परैया में स्टूडेंट्स लाइब्रेरी का हुआ उदघाटन

प्रेम कुमार ( परैया ).

परैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आए अजमतगंज पंचायत स्थित परैया बाजार में दिन मंगलवार को स्टूडेंट्स लाइब्रेरी का उदघाटन छोटी बच्ची मायरा गुप्ता के द्वारा रिवन काट कर किया गया लाइब्रेरी का मैनेजिंग डायरेक्टर :- सौरभ माथुर द्वारा बताया गया की हमारे यहाँ विधार्थियों के लिए बहुत सारे सुविधा है

जैसे फ्री वाई – फाई,आरो पानी,प्रतिदिन का अख़बार,शान्ति वातावरण,विधार्थियों समित सीट,पाठ – पाठन सामाग्री पढ़ाई हेतु सुविधा दी जाएगी वैसे गरीब परिवार जिसका आर्थिक स्थिति दैनिए है उसे विशेष सुविधा दी जाएगी चाहे जिस श्रेणी सें आता हो इस अवसर पर भगवत प्रसाद,मुकेश भदानी,पंकज गुप्ता,सुनील लुहानी,रवि गुप्ता श्रवण साव एवं प्रियंका कुमारी मौजूद रहे।