काराकाट के सपने साकार करेंगे एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा – मंत्री नीरज

चंद्रमोहन चौधरी ।

भाजपा के प्रदेश स्टार प्रचारक सह बिहार सरकार में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार उर्फ बबलू सिंह ने गुरुवार को काराकाट लोकसभा क्षेत्र में किया जनसंपर्क। उन्होंने लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में वोट मांगा। कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काराकाट प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा लोकसभा क्षेत्र में जनता के बीच विकास की एक नई पंख लगाने का कार्य करेंगे। मंत्री के बिक्रमगंज नगर परिषद के धारूपुर गांव पहुंचने पर भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ. मनीष रंजन, भाजपा प्रदेश कार्यकारणी समिति सदस्य सिद्धनाथ सिंह ने फूल माला, बुके व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया।

इस मौके पर प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह भाजपा नेता अजीत सिंह, सुनील सिंह, अनिल सिंह, सुनील सिंह, दिनेश कुमार, हरेंद्र सिंह, मनमोहन तिवारी, सरोज सिंह, जितेंद्र सिंह, बब सिंह, नागेश्वर कुशवाहा, आशुतोष सिंह, रमाशंकर सिंह, अनिकेत कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, झुन्ना सिंह, राकेश मिश्रा, अजीत सिंह, मैनुदिन हुसैन, अयूब खां, जुनैद खां, विवेक कुमार, परवेज खान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थें।