समीर महासेठ ने रितु जायसवाल के पक्ष में सभी वैश्यों को किया गोलबंद एनडीए प्रत्याशी का संकट बढ़ा

संजय वर्मा ।

शिवहर में वैश्य समाज खण्ड खण्ड में विभक्त है फलाने के नाम पर वोट करेगा रितु जायसवाल को वोट नहीं करेगी यह अफवाह सुनियोजित साज़िश के तहत खूब फैलाया गया भरम पैदा किया पर चुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ हीं वैश्यों की एकजुट समर्थन रितु को मिलने लगी प्रचारित कर रखा गया था कि यह राजपूत बाहुल्य क्षेत्र है जबकि हकीकत है कि यह वैश्य बाहुल्य सीट इसकी तादाद तकरीबन 4 लाख के आसपास है यह सही है कि वैश्य समाज बीजेपी का वोटर रहा पर यह स्थिति बिल्कुल पलट गई है इसबार भाजपा ने जदयू के आनन्द मोहन की पत्नी लवली को चुनाव लड़ने के लिये सीटिंग सांसद रमा देवी का टिकट काट दिया नजदीक के सीतामढ़ी के सांसद सुनील पिंटू का टिकट काट दिया एनडीए ने मात्र दो वैश्य डॉ संजय जायसवाल को बेतिया और राजेश वर्मा को खगड़िया से टिकट दिया इससे राज्य की सबसे बड़ी 22% आवादी वाले वैश्य समाज मे एनडीए से जबरदस्त गुस्सा है।

शिवहर में वैश्यों को एकजुट करने के लिये पिछले 4 दिनों से पूर्व मंत्री समीर महासेठ के नेतृत्व में राजद विधायक रणविजय साहू संजय साहू राष्ट्रीय वैश्य महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष पी के चौधरी ने कैम्प कर वैश्यों को एकजुट करने में जुटे हैं समीर महासेठ पीके चौधरी को माने तो सारा अफवाह का कोहरा छंट गया है वैश्य समाज की सभी उपजातियों ने अपना मत राजद की रितु जायसवाल को देने का फैसला किया है वैश्यों की एकजुटता के बाद शिवहर की लड़ाई में एनडीए काफी पीछे हो गई है पूर्व मंत्री समीर महासेठ ने दावा किया कि वैश्यों के एक एक मत के बल पर रितु जायसवाल रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतेगी