विधानसभा चुनाव से पूर्व 10 लाख लोगों को नौकरी- नीतीश कुमार

दिवाकर तिवारी ।

करगहर में चुनावी जनसभा को सीएम ने किया संबोधित, कहा- 400 का आंकड़ा पार करेगी एनडीए

सासाराम। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में 10 लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी। वर्ष 2005 से 2020 के बीच हम लोगों ने मिलकर आठ लाख लोगों को सरकारी नौकरी और 10 लाख लोगों को रोजगार दे दिया है। वर्ष 2020 के बाद हम लोगों ने तय किया है कि 10 लाख लोगों को नौकरी और 10 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा तथा अगले चुनाव तक 10 लाख नौकरी तो दे हीं देंगे। करगहर के जगजीवन राम स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सभी लोग जानते हैं 2005 के पहले क्या स्थिति थी। शिक्षा, चिकित्सा, सड़क , बिजली, सिंचाई, पुल पुलिया सहित सभी विभागों की स्थिति बेहतर की है। जब भाजपा और जदयू ने मिलकर काम करना शुरू किया तब 2006 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों की संख्या एक माह में मात्र 29 से बढ़कर प्रति माह ग्यारह हजार हो गई। उन्होंने कहा कि कुछ दलों द्वारा हिंदू- मुस्लिम का झगड़ा फसाद कराया जाता है लेकिन हमलोग साथ आए तो हमेशा के लिए इस विवाद पर विराम लगा दिया।

विद्यालयों में 10 लाख लोगों को शिक्षक की नौकरी और 10 लाख को स्वरोजगार देने का कार्य किया गया है। मदरसों को आज तक मान्यता नहीं मिली थी। हमारी सरकार ने इन मदरसों को मान्यता देकर शिक्षकों की नियुक्ति की और नौ हजार कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराया।हालांकि मैं दो बार गड़बड़ा कर भाजपा का साथ छोड़ दिया था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को पंचायत चुनाव में 50% तथा नौकरियों में 35% आरक्षण देने का कार्य किया गया। महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाएं शिक्षित हुई हैं। फल स्वरुप 2005 से पहले प्रजनन दर 4.3% था लेकिन आज 2.2% रह गया है। सीएम ने कहा कि इतना कुछ हम लोगों ने मिलजुल कर किया। इसलिए सासाराम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी शिवेश राम को भारी मतों से विजय बनाकर सरकार को मजबूत करें। बिहार में 40 एवं देश में एनडीए 400 का आंकड़ा पार करेगी। उन्होंने‌ मतदाताओं से कहा कि आप लोग सहमत हैं न, विजय का माला प्रत्याशी शिवेश राम में डाल दूं। जिस पर सभी लोगों ने हाथ उठाकर स्वीकार किया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि कुछ लोगों द्वार संविधान बदलने की झूठी अफवाह उड़ाई जा रही है। हम आरक्षण बढ़ाने वाले हैं, समाप्त करने वालो में से नहीं।