आपस में बिछड़े दो बच्चों को आरपीएफ ने मिलाया, माता-पिता को दी गई सूचना

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। हरियाणा के पानीपत से माता-पिता को सूचना दिए बगैर अपने पैतृक गांव भलुनी लौटने के क्रम में बिछड़े दो बच्चों को आरपीएफ ने सूझबूझ का परिचय देते हुए मिला दिया है। जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि सासाराम स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर गश्त चेकिंग के दौरान एक 10 वर्षीय बच्चे को देखा गया और पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम अंकित कुमार, पिता दिनेश राम, ग्राम भलुनी, थाना दिनारा, जिला रोहतास बताया। बच्चे द्वारा बताया गया कि वह अपने माता-पिता के साथ पानीपत में रहता है और माता-पिता को बिना बताए अपने छोटे भाई अरविन्द कुमार उम्र करीब 09 वर्ष के साथ अपने दादा दादी के पास आने के लिए पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से लौट रहा था। तभी उसका छोटा भाई अरविंद कुमार मुगलसराय स्टेशन के बाद बिछड़ गया।

आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि बच्चे द्वारा दी गई सूचना के बाद डेहरी ऑन सोन, भभुआ रोड रेलवे स्टेशन एवं डीडीयू सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को सूचना दी गई और खोजबीन के क्रम में भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से बिछड़े बच्चे को भी सकुशल प्राप्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों के सासाराम आरपीएफ पोस्ट पर उनके सुरक्षित मौजूदगी की सूचना माता-पिता को दे दी गई है और अग्रिम कार्यवाही करते हुए चाइल्ड लाइन सासाराम को पावती लेकर सही सलामत सुपुर्द कर दिया गया है।