तेज आंधी में छत का छज्जा गिरने से एक अधिवक्ता की मौत

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। शहर के फजलगंज स्थित एक गली से मंगलवार की अगले सुबह गुजर रहे एक 50 वर्षीय अधिवक्ता के ऊपर छत का छज्जा गिरने से मौत हो गई है। बताया जाता है कि अधिवक्ता राजकुमार श्रीवास्तव सुबह-सुबह दूध लाने के लिए घर से निकले थे। तभी तेज आंधी में उनके ऊपर एक मकान का छज्जा गिर गया। जिसमें अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। इधर घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है तथा सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।