ब्राह्मण जागृति मंच अनुमंडल शाखा टिकारी के तत्वाधान में किया गया विभिन्न स्थानों पर श्रद्धांजलि सभा

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी( बिहार)- ब्राह्मण जागृति मंच अनुमंडल शाखा टिकारी के तत्वाधान में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धांजली सभा आयोजित किया गया. बताते चलें कि एक तरफ टिकारी के ग्राम मखपा निवासी व पत्रकार सुमित कुमार मिश्र की पूज्य माता स्मृति शेष शोभावती देवी का नवम पुण्यतिथि ,वही दूसरी तरफ ग्राम बेनीपुर निवासी व ब्राह्मण जागृति मंच के अनुमंडलीय सचिव शिवबल्लभ मिश्र के अग्रज भ्राता स्मृति ,शेष जयकुमार मिश्र की तृतीय पुण्यतिथि पर लोगो ने याद कर तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया.अनुमंडलीय संरक्षक गोविंद पाठक के अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अनुमंडलीय उपाध्यक्ष व पत्रकार रामकृष्ण त्रिवेदी,डाक्टर ललित कुमार मिश्र, नगर अध्यक्ष योगेंद्र वैध, कृष्णबल्लभ मिश्र, सूर्यनारायण मिश्र, मनोज मिश्र, ब्रजेश कुमार मिश्र, प्रकाश मिश्र, देवप्रसाद मिश्र, संतोष पाण्डेय, सहित अन्य महानुभाव में समाजिक कार्यकर्ता शशि प्रियदर्शी, दीपक दीक्षित,पत्रकार संजय अथर्व, दिग्विजय सिंह, सहित रवींद्र पासवान, गोरेलाल पासवान, अर्जून सिंह ,किशोर रावत, वार्ड पार्षद जितनी देवी सहित अन्य लोग शामिल हुए.