गया जी में भीषण गर्मी पड़ रही है और बिजली विभाग आंख मिचोली कर रही है

विशाल वैभव ।

गया जी में भीषण गर्मी पड़ रही है और बिजली विभाग आंख मिचोली कर रही है। लगातार दिन तो दिन रात में भी दो-दो घंटे बिजली काट दी जा रही है। भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के सह प्रभारी डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने कहा की बिजली विभाग लगातार मेंटेनेंस के नाम पर दिन तो दिन रात में भी बिजली काट लेता है जिससे आम जनता को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। रात में बिजली कट हो जाने के कारणआम जनता गर्मी से सो नहीं पाते है, जिससे बच्चे और बुजुर्ग बीमार पड़ रहे हैं। गया शहर में देश-विदेश के पर्यटक भी आते हैं फिर भी बिजली की समस्या का सामधन नहीं निकाला जा रहा है।साउथ पावर इंडिया के द्वारा सिर्फ चेकिंग के नाम पर दोहन किया जा रहा है। इलेक्ट्रॉनिक मीटर कभी प्रीपेड मीटर के नाम पर खाना पूर्ति किया जा रहा है। जबकि कानून का पालन करने वाले आम जनता,बिजली विभाग के द्वारा जो भी निर्देश दिया जाता है उसे सत प्रतिशत पूरा करते हैं। गया शहर में अभी भी पुराना काला मीटर जो बिजली विभाग के द्वारा लगाया गया था बिना किसी रोक टोक के लगा हुआ है, जिसकी जानकारी बिजली विभाग को पूरी तरह है, लेकिन फिर भी वहां मीटर बदलने का काम नहीं किया जाता है,ना चेकिंग किया जाता है सिर्फ सीधे -साधे कमजोर को परेशान किया जा रहा है।बिजली विभाग आंख मिचोली करना छोड़,गया शहर में भीषण गर्मी देखते हुए 24 घंटा बिजली देने की व्यवस्था करें नहीं तो बाध्य होकर जन आंदोलन कर साउथ पावर इंडिया का भी दोहरा चरित्र के बारे में जानकारी दि जाएगी ।सीधे -साधे कंस्यूमर को कभी स्मार्ट मीटर तो कभी इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाने के लिए परेशान किया जा रहा है, जबकि गया शहर में 80% घरों में पुराने मीटर ही लगे हैं। गया शहर की भीषण गर्मी देखते हुए, अविलम्ब बिजली विभाग 24 घंटे बिजली देने की मांग करने वालों में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता भाजपा के वरिष्ठ नेता राणा रणजीत सिंहजिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आकाश जय देवगिरी दीपक पांडे सुनील बंबईया महेश यादव विक्की बनवाल मंटू कुमार बबलू गुप्ता।