सुशील कुमार मोदी जी के निधन से बिहार के राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है

सुप्रीय सिंह ।

राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता उपेंद्र चौहान प्रधान महासचिव नरेश महतो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह क्रांति एवं मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने संयुक्त प्रेस बयान जारी कर भारतीय जनता पार्टी के वरीय राजनेता एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी जी के निधन पर दुख जताते हुए अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है।मोर्चा नेताओं ने अपने शोक संदेश में कहा कि सुशील कुमार मोदी जी के निधन से बिहार के राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में न केवल अपूरणीय क्षति हुई है बल्कि बिहार भाजपा के लिए भी यह अपूरणीय क्षति है । आज बिहार भाजपा ने एक उच्च कोटि के राजनेता को खो दिया है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है ।

मोर्चा नेताओं ने दिगंवत आत्मा की चिर शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की एवं शोकाकुल परिजनों को धैर्य व साहस प्रदान करने की ईश्वर से कामना की ।मोर्चा नेताओ ने कहा कि सुशील कुमार मोदी जी की छवि एक इमानदार राजनेता की रही है और वित्त मंत्री के रूप में उन्होंने एक अपनी अलग पहचान बनाई एनडीए सरकार के प्रथम कार्यकाल में उपमुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने बिहार के विकास के लिए ईमानदारी पूर्वक काम किया और बिहार में भारतीय जनता पार्टी की मजबूती के लिए सदैव एक कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने बेहतर काम किया। उनका जाना निश्चित तौर पर बिहार के लिए अपूरणीय क्षति है।

नीलमणि पटेल
प्रवक्ता