रेलवे स्टेशन पर सघन टिकट चेकिंग अभियान, बेटिकट यात्रियों से वसूला गया जुर्माना

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। रेल टिकट जांच के लिए रेलवे के विभिन्न विभागों द्वारा बनाई गई एक संयुक्त कमिटी द्वारा शनिवार को सासाराम रेलवे स्टेशन पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। स्टेशन प्रबंधक कौशल किशोर पांडे के नेतृत्व में सासाराम-आरा सेक्शन में चलने वाली गाड़ी संख्या 13250 डाउन (भभुआ-पटना इंटरसिटी) में बिना टिकट यात्रा करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की गई तथा कुल 19 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि रेल यात्रियों की सुरक्षा एवं राजस्व के हो रहे नुकसान को देखते हुए सासाराम रेलवे स्टेशन पर इन दिनों रेलवे के विभिन्न विभागों की गठित एक संयुक्त कमेटी द्वारा सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के क्रम में बेटिकट यात्रियों से कुल 5090 रुपए बतौर जुर्माना वसूल किया गया है तथा आगे भी यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि टिकट चेकिंग अभियान के दौरान सासाराम स्टेशन प्रबंधन कौशल किशोर पांडे, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक, सीआईटी सासाराम सहित रेलवे के कई विभागों के सुपरवाईजर उपस्थित रहे।