भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की ब्राह्मण जागृति मंच अनुमंडल शाखा टिकारी ने मनाया हर्षोल्लास के साथ जन्मोत्सव.

विश्वनाथ आनंद
टिकारी( बिहार)- ब्राह्मण जागृति मंच अनुमंडल शाखा टिकारी के तत्वाधान में टिकारी नगर परिषद अंतर्गत मुहल्ला चिरैली में डाक्टर ललित कुमार मिश्र स्थित हॉल में भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जन्मोत्सव कार्य वैशाख शुक्ल पक्ष अक्षय तृतीया दिन शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.कार्यक्रम का आगाज भगवान परशुराम के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण सहित विशेष पूजा अर्चना स्वस्तैन वाचन से किया गया.विशेष पूजन आरती शंखनाद के बाद बारी बारी से पुष्प अर्पित करते हुए अपना अपना परिचय दिया और मंच की दशा दिशा और भगवान परशुराम की कृतित्व व व्यक्तित्व पर चर्चा किया गया. उक्त जानकारी मंच के अनुमंडलीय सचिव शिव वल्लभ मिश्र ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहीं . उन्होंने आगे कहा कि मंच का अनुमंडल स्तर का एक स्युंक्त खाता खुलवाने की जरूरत है . ताकि आवश्यकता पड़ने पर मंच का समय अनुसार कार्य किया जा सके. उन्होंने मंच का विस्तार तथा कार्यकर्ता सदस्य बनाने पर बल दिया गया. इसी तरह पंडित मिथलेश पाठक, अनुमंडलीय उपाध्यक्ष पंडित रामकृष्ण त्रिवेदी ने संयुक्त रूप से अपने भाषण के संबोधन में एकता पर बल देते हुए भगवान परशुराम का अनुसरण अपनाने पर बल दिया .जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने वालों में पंडित कमलेश चंद्र पाठक, पंडित क्षण्दा कांत मिश्र, पंडित जगदीश मिश्र, पंडित जितेंद्र कुमार मिश्र,पंडित संतोष पाण्डेय, पंडित भारती बाबा, नगर अध्यक्ष पंडित योगेंद्र वैध, पंडित उपेंद्र पाठक, पंडित बिपिन मिश्र, पंडित आशुतोष मिश्र,पंडित नरेन्द्र मिश्र, पंडित दामोदर मिश्र, पंडित संजीत मिश्र, रामप्रवेश राय, पंडित गोपाल मिश्र, पंडित सुभाष दत्त मिश्र, पंडित विनय कुमार मिश्र, पंडित नौलेश द्वेवेदी, पंडित कौशल किशोर पाठक, पंडित रमाकांत मिश्र, सहित दर्जनों विप्रगण मौजूद रहे. मंच का अध्यक्षता अनुमंडल सरंक्षक पंडित गोविंद पाठक व संचालन अनुमंडलीय सचिव पंडित शिवबल्लभ मिश्र ने किया. तथा धन्यवाद ज्ञापन डाक्टर ललित कुमार मिश्र ने किया.