असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटेगा जिला प्रशासन- डीएम

दिवाकर तिवारी ।

डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध, सांस्कृतिक आयोजनों के लिए लेनी होगी अनुमति

रामनवमी व रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक, सख्त दिशा निर्देश जारी

सासाराम। जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में मंगलवार को रामनवमी व रमजान पर्व को लेकर जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने आम लोगों से रामनवमी व रमजान पर्व को शांति एवं सद्भाव के साथ मनाने की अपील की तथा कहा कि हर छोटी बड़ी शरारतों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है ऐसे में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा पूरी सख्ती बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा तथा बगैर लाइसेंस के जुलूस निकालने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। इसके बावजूद अगर कोई बिना लाइसेंस के जुलूस निकालता है तो वैसे लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कानुनी कारवाई की जाएगी।

उन्होंने साफ-सफाई, एंबुलेंस सेवा, फायर ब्रिगेड, पेयजल सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि प्राप्त दिशा निर्देशों के आलोक में किसी भी तरह की शिथिलता एवं लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। वहीं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि पर्व को देखते हुए शहर में दंडाधिकारियों के साथ प्रर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी तथा संवेदनशील इलाकों में प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। शोभा यात्रा एवं शहर के सभी संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से नजर रखी जाएगी तथा असामाजिक तत्वों की पहचान के लिए सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। एसपी ने कहा कि शहर की संवेदनशीलता को देखते हुए तलवार बेचने वाले दुकानों का भी निरीक्षण किया जाएगा तथा बेचने व खरीदने वालों पर प्रशासन की नजर रहेगी। बैठक के दौरान भड़काऊ नारे व गाने नहीं बजाने की सख्त हिदायत दी गई तथा कहा गया कि जिलेवासी विधि व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का आवश्यक रूप से सहयोग करेंगे। अंत में शांति समिति के सदस्यों द्वारा भी कई सुझाव दिए गए और उनके द्वारा उठाए गए सवालों पर भी विस्तार से चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को सख्त रूप से निर्देशित किया गया। मौके पर नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, डीडीसी विजय कुमार पांडे, सदर एसडीओ आशुतोष रंजन, सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार, डेहरी डीएसपी 2 वंदना कुमारी, यातायात डीएसपी आदिल बिलाल सहित नगर पूजा समिति एवं मुहर्रम कमीटी के सदस्य मौजूद रहे।