एक ही लक्ष्य-विकसित भारत के साथ विकसित नवादा,प्रत्याशी विवेक ठाकुर

संतोष कुमार ।

लोकसभा क्षेत्र नवादा के भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर ने सोमवार को रजौली विधान सभा के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया।इस दौरान सांसद प्रत्याशी विवेक ठाकुर का पारंपरिक तरीके से कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के द्वारा गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया।सबसे पहले रजौली के लालू मोड़ आगमन पर उनका स्वागत भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य गगन के अगुवाई में किया गया।तत्पश्चात रजौली प्रखंड केसलेमपुर,बीजवन,लेंगूरा,तारगीर,धमौलपसरैला,उमरांव बिगहा,दोपटा,उसमान, मुड़हेना,बहादुरपुर,करीगांव, अंधरवारी,बड़हर,मनहर, अमावां,बंधन छपरा,सिमरकोल एवं पार रजौली के लोगों से मिलकर समस्याओं से रूबरू होते हुए एवं उनसे आशिर्वाद प्राप्त करने के बाद राज शिवाला,ठाकुरवाड़ी,संगत मनोकामना धाम मे दर्शन एवं पूजन के उपरांत रजौली बाजार का भ्रमण किए।

अंत में रजौली भाजपा कार्यालय के समीप कार्यकर्ताओं से भेंट-वार्ता कर मोदी जी के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।उन्होंने अपने अभिवादन में कहा कि कम समय है और सभी जगह जाना सम्भव नहीं है।इसलिए यहां के हरेक व्यक्ति को विवेक ठाकुर बनकर प्रचार प्रसार करना है।उनके द्वारा मोदी जी के कुशल नेतृत्व में संचालित उज्ज्वला योजना,राशन कार्डधारियों को आयुष्मान कार्ड योजना, गरीबों के लिये संचालित खाद्यान्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।उन्होंने कहा पिछड़ा जिला नवादा को विकसित बनाना है,तब जाकर विकसित भारत होगा।नवादा जिले में परमाणु प्लांट,केंद्रीय विद्यालय,नवादा से पटना को जोड़ने के लिए सीधी रेलवे लाइन एवं
डीह रजौली में पुलिया के निर्माण तथा सीतामढ़ी स्थित मंदिर व ऋषियों की भूमि को पर्यटक बनाने जैसे लंबित बड़े-बड़े योजनाओं पर कार्य करना है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के कुशल नेतृत्व मेंदुनिया के सामने भारत का कद बढ़ते जा रहा है।इसलिए उनके हाथ को मजबूत करने हेतु नवादा से प्रचंड एवं ऐतिहासिक वोट से उन्हें जिताने का काम करें।मौके पर पूर्व विधायक कन्हैया रजवार,मण्डल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य उर्फ गगन,पूर्व मण्डल अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह,एमएलसी प्रतिनिधि दीपक कुमार मुन्ना,बारत पंचायत के मुखिया नागेश कुमार सोनू,मोहन गुप्ता,महेश राय,जिला परिषद सरोज राजवंशी,रंजन कुमार बब्लू,बब्लू राजवंशी,सुरेश सिंह,विमल राजवंशी के अलावे सैकड़ों महिला पुरुष एनडीए कार्यकर्ता मौजूद रहे।