शांतिपूर्ण माहौल में मना तीन दिवसीय होली का त्यौहार,पुलिस रही मुस्तैद

संतोष कुमार ।

नगर पंचायत समेत प्रखण्ड क्षेत्र में तीन दिवसीय होली शांतिपूर्ण ढंग से बिता।इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस पदाधिकारियों एवं बल की मुस्तैदी रही।वहीं कई जगहों पर होली मिलन समारोह किया गया।इस दौरान रजौली दवा विक्रेता संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष दिनेश कुमार पिंकु के नेतृत्व में होली मिलन समारोह किया गया।जिसमें जिलाध्यक्ष ब्रजेश राय,अशोक कुमार पिन्टू,भोला प्रसाद के अलावे दर्जनों दवा विक्रेता शामिल रहे।सोमवार को कुछ लोगों द्वारा आतर कहकर छिटपुट होली मनाई गई जबकि मंगलवार एवं बुधवार को होली के रंग में सभी लोग अबीर,गुलाल एवं रंगों में डूबे रहे।

वहीं होली के साथ-साथ लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल के साथ मौजूद रहे।थाना क्षेत्र में डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रही।वहीं जहां डीजे वगैरह बजाते हुए लोग पाए गए,वहां से पुलिस ने मशीन आदि भी जब्त किया।क्षेत्र में कम उम्र के बच्चे सुबह से ही होली को ले विभिन्न प्रकार के रंग घोलकर पिचकारी से एक-दूसरे को रंगों में नहाते दिखे।सभी घरों में पुआ-पकवान की खुशबू आती रही।कहीं-कहीं कीचड़ के साथ भी लोगों ने होली खेली।थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार,अपर थानाध्यक्ष एसआई अजय कुमार,एसआई गौतम कुमार एवं पुलिस बल के साथ सुबह से ही गश्ती के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील करते दिखे।