विश्व ब्राह्मण महासंघ व विप्र फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से मनाया रामगढ़ में होली मिलन समारोह

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)- रामगढ ,झारखंड, मे प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी विश्व ब्राह्मण महासंघ व विप्र फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से होली मिलन समारोह मनाया. इस दौरान मुख्य अतिथि महासचिव, प्रदीप कुमार शर्मा के आवास कार्यालय पर , नियर डाक्टर आरती दीप्ती हॉस्पिटल, बिजूलिया, रामगढ के पास मे इस होली मिलन समारोह में सर्व ब्राह्मण भाईयो ने एक दूसरे को रंग अबीर से सराबोर किये तथा ढोलक, झाल, हरमुनियम साउंड सिस्टम इत्यादी से फिल्मी तर्ज पर सभी ने काफी आनंद उठाये.

मुख्य रूप से अनूज तिवारी व दिपक मिश्रा विशिष्ट अतिथि थे , तथा विवेकानंद ,डाक्टर जितेंद्र गिरी,मास्टर देवाशीष बनर्जी, अरूण बनर्जी, विनोद शर्मा, रामानंद मिश्रा, शशिकांत दूबे, रमण शर्मा, सुरेन्द्र पांडेय, नवीन पांडेय, अमिताभ शर्मा, मुना मिश्रा,सुरेन्द्र शर्मा, कमलेश पांडे, मुना पांडे, विकास पांडेय, ओमप्रकाश मिश्रा, विकास मिश्रा, जितेंद्र कुमार,विवेक कुमार शर्मा,मनोज तिवारी,शम्भू झा इत्यादी दर्जनो लोग उपस्थित थे. साथ मे मिष्टान बयनजन का लुप्त भी उठाये.