टिकारी के बेलहरिया तीन मुहानी मोड़ के समीप शहीद- ए- आज़म भगत सिंह की आदम कद प्रतिमा पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर किया श्रद्धांजलि अर्पित.

विश्वनाथ आनंद
गया (बिहार )- गया जिला के टेकारी बेलहड़िया तीन मुहानी मोड़ पर शहीद-ए- आज़म भगत सिंह की आदम कद प्रतिमा पर मल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई. शहीद-ए-आजम भगत सिंह, शिवराम हरी राजगुरु और सुखदेव थापर की शहादत दिवस मनाई गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुकेश विद्यार्थी ने कहा कि आज के युवा पीढ़ी को भगत सिंह के विचारों को समझना और उनके आदर्शो पर चलना चाहिए. आज के युवा पीढ़ी अपने आंदोलन के उददेश्यों को भूल गई है, भगत सिंह समाज में आमूलचूल परिवर्तन लाने वाली समाजवादी क्रांति के लिए लड़ रहे थे.सामाजिक कार्यकर्ता मो. जफर बारी अंसारी उर्फ छोटू मियां ने कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि भगत सिंह देश, भक्त, क्रांतिकारी और सामाजिक चिंतक विचारक थे .उन्होंने हंसते हुए अपना बलिदानी देश के आज़ादी के लिए किए ताकि हिन्दुस्तानी स्वतंत्र एवं सम्मानजनक जीवन बसर कर सके, लेकिन दुर्भाग्य है की ऐसा आज तक हुआ नही. आज हमारे ऊपर उनके अधूरे कार्य को पूरा करने की जिम्मेदारी है आज अधिकांश सियासत करने वाले धर्म, जात, क्षेत्र, भाषा, मंदिर और मस्जिद के नाम पर लड़ा कर अपना सुंदर और व्यवस्थित जिंदगी गुजारने का कामना करते हैं समाज देश हित में काम नही किया करते हैं ज्यादातर राज नेता को देश, धर्म, गरीब और किसान से प्यार नही बल्कि कुर्सी, पद ,पैसा और पैसे वालों से प्यार है. देश की एकता अखंडता एवं संप्रभुता की रक्षा के लिए हम सभी को अपना योगदान अनवरत जारी रखना होगा ,तभी देश में तरक्की और खुशहाली आएगी. रौशन गहलौत ने कहा कि भगत सिंह देश के हीरो थे, उनकी कुर्बानी की वजह से आज हमे आजादी मिली है, लेकिन ये सरकारें आज तक इन्हें शहीद का दर्जा और इनके शहादत दिवस के दिन सरकारी छुट्टी नही दिया है. इस दौरान रामलखन पासवान, अजय सिंह, घनश्याम कुमार, राहुल कुमार , दीनानाथ यादव, प्रदीप कुमार यादव,रौशन गहलौत समेत कई लोग भगत सिंह के विचार रखें . कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश विद्यार्थी और संचालन सामाजिक कार्यकर्ता मो.जफर बारी अंसारी उर्फ छोटू मियां ने किया.