ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत

DIWAKAR TIWARY.

सासाराम। शहर के तकिया रेलवे गुमटी के समीप गुरुवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है। मृतका मूल रूप से झारखंड राज्य के गढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत टढवा मोहल्ला निवासी महेश पटेल की पत्नी इंदु देवी बताई जाती है। जिसकी उम्र लगभग 42 वर्ष आंकी गई है। वहीं मृतका सासाराम शहर के फजलगंज स्थित पोस्टर कॉलोनी में हीं अस्थाई रूप से निवास करती थी तथा किसी कार्य से तकिया रेलवे गुमटी पार कर रही थी।

तभी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया तथा परिजनों को सूचित करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई।