बाइक चोरी करते रंगे हाथों एक चोर गिरफ्तार

DIWAKAR TIWARY.

सासाराम। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के सिविल कोर्ट सासाराम के समीप गुरुवार को बाइक चोरी करते एक चोर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि कोचस थाना क्षेत्र अंतर्गत चतरा ग्राम निवासी 44 वर्षीय गोलू सिंह गुरुवार की दोपहर करीब 1 बजे अपनी हीरो बाइक कचहरी के समीप खड़ी कर किसी कार्य से कोर्ट में गए थे। थोड़ी देर बाद जब वह वापस आए तो उन्होंने देखा कि उनकी बाइक को एक व्यक्ति चाबी के गुच्छे से खोल रहा है तथा वाहन मालिक को देखते ही बाइक चोर भगाने का प्रयास करने लगा। लेकिन वाहन मालिक ने अपनी सूझबूझ से उसे धर दबोचा तथा कचहरी के समीप सादे लिबास में खड़े पुलिस को सौंप दिया।

वहीं मामले में जानकारी देते हुए नगर थाने के एसआई राकेश कुमार ने बताया कि सिविल कोर्ट सासाराम के समीप एक बाइक की चोरी करते हुए रंगे हाथों एक चोर को गिरफ्तार किया गया है तथा वाहन मालिक के आवेदन पर उसे गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए इन दिनों शहर के भीड़ भाड़ वाले जगहों पर सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है। जिससे बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।