सरस्वती पूजा में डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध,शांति समिति की बैठक में लिए गए सख्त निर्णय

DIWAKAR TIWARY.

अति संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर सादे लिबास में होगी पुलिसकर्मियों की तैनाती.

सासाराम। बसंत पंचमी के अवसर पर मनाए जाने वाले सरस्वती पूजा के आयोजन को लेकर शनिवार को पुराने नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन ने की तथा इस दौरान पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर नगर पूजा समिति एवं मोहम्मद मोहर्रम कमेटी के सदस्यों के साथ विस्तार से चर्चा की गई। एसडीएम ने कहा कि पूजा पंडालों में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा तथा किसी भी तरह के सांस्कृतिक आयोजन के लिए पूर्व में प्रशासनिक अनुमति लेनी अनिवार्य होगी। उन्होंने शांति एवं सौहार्द पूर्ण माहौल में पर्व को संपन्न कराने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्वों पर प्रशासन द्वारा विशेष नजर रखी जाएगी तथा जगह-जगह दंडाधिकारी के साथ सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

पूजा को लेकर शहर की साफ सफाई एवं बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए संबंधित पदाधिकारीयों को निर्देशित किया गया है तथा किसी भी तरह की समस्या के निदान के लिए नगर पूजा समिति एवं मुहर्रम कमेटी के सदस्य प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं। वहीं बैठक के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि शहर के सभी संवेदनशील एवं प्रमुख स्थलों पर पर्याप्त संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस बल की तैनाती होगी तथा गश्ती दल द्वारा लगातार गश्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर के अति संवेदनशील जगहों को भी चिन्हित कर लिया गया है। जहां पुलिस की विशेष नजर रहेगी और सादे लिबास में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना मिलती है तो पुलिस द्वारा पूरी सख्ती बरती जाएगी। बैठक के दौरान नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय, अपर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार, नगर पूजा समिति के अध्यक्ष शिवनाथ चौधरी सहित पूजा कमेटी व मोहर्रम कमीटी के सदस्य उपस्थित रहे।