श्री सूर्यनारायण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

CHANDAN.

हज़ारो के संख्या में श्रद्धालुओं ने लिया भाग।

शेरघाटी।शेरघाटी प्रखंड अंतर्गत महमदपुर गांव में सूर्य नारायण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को कलश सह शोभायात्रा निकाली गई। गाजे बाजे के साथ मंदिर परिसर से कलश उठाकर श्रद्धालु नर नारियों ने धार्मिक उद्घोष के साथ गांव का भ्रमण करते हुए गोपालपुर, पल्हद कुटी पहुंचे।

जहां पवित्र बुढ़िया नदी से जलभरी किया गया। जलभरी के पूर्व वैदिक मंत्रोचार के साथ कलश का संकल्प कराया गया। 11 यजमानों के समूह ने जलभरी के लिए जल कलश लिए संकल्प पूजा में भाग लिया। फिर जल भारी शोभा यात्रा पुणे नदी का जल लेकर गाजियाबाद के साथ यज्ञ स्थल पहुंची जहां कलश की स्थापना की गई। इस सात दिवसीय महायज्ञ में प्रवचन एवं भागवत कथा आयोजित किया जाएगा।