पुलिस को देख कर आधा बालू गिराकर भागा ट्रैक्टर चालक,ट्रैक्टर जब्त

संतोष कुमार.

थाना क्षेत्र के बौढ़ी गांव में शुक्रवार की सुबह अवैध खनन में संलिप्त एक ट्रैक्टर को एसआई गौतम कुमार ने जब्त किया।वहीं ट्रैक्टर चालक सह मालिक भगाने में सफल रहे।थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार अभियान चल रहा है,लेकिन फिर भी बालू माफिया अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

प्रतिदिन अवैध तरीके से नदियों से बालू का खनन कर रहे हैं।जिससे सरकार के लाखों रुपए के राजस्व का चूना खनन माफियाओं के द्वारा लगाया जा रहा है।इसी बीच अवैध बालू खनन के खिलाफ रजौली थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एसआई गौतम कुमार की अगुवाई में गुप्त सूचना पर बौढ़ी के नदी बालू घाट पर दल-बल के साथ कार्रवाई की गई।कार्रवाई के दौरान बौढ़ी के धनार्जय नदी बालू घाट से ले जा रहे अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर जब्त किया गया।हालांकि ट्रैक्टर के चालक सह मालिक फरार होने में सफल हो गए।थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नदी घाट से बालू की चोरी की जा रही है।फलस्वरूप एसआई गौतम कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर कार्रवाई के लिए भेजा गया।जिसमें अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।उन्होंने कहा कि पुलिस को दूर आते देख ट्रैक्टर मालिक पहले तो ट्रैक्टर में रहे बालू को नदी में गिराने लगे।किन्तु पूरा बालू गिरने से पूर्व ही पुलिस को नजदीक आता देख ट्रैक्टर चालक भाग खड़ा हुआ।जिसका वीडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस पदाधिकारी द्वारा बनाया गया है।वहीं बालू लदे ट्रैक्टर को थाना परिसर में जब्त कर रखा गया है।इसकी सूचना खनन पदाधिकारी नवादा को दे दी गई है।खनन पदाधिकारी के निर्देशानुसार ट्रैक्टर मालिक सह चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।