जिलाधिकारी ने ईवीएम स्ट्रॉग रूम और सेक्टर का किया निरीक्षण

CHANDAN.

शेरघाटी।आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को गया जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन एस एम, मगध आयुक्त मयंक बरबड़े ने वज्र गृह एवं सेक्टर का स्थल का निरीक्षण किया गया।अधिकारियों ने एस एम एस जी कॉलेज व शेरघाटी रंगलाल इंटर स्कूल एवं खेल परिसर भौतिक निरीक्षण हुआ। उन्होंने बताया कि शेरघाटी ,बाराचट्टी एंव इमामगंज विधानसभा के ईवीएम वज्र गृह रूम , मतदान कर्मी के डिस्पैच को लेकर स्थल निरीक्षण करते हुए स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

इस मौके पर शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी सारा असरफ,अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी रंजय कुमार,भूमि उप समाहर्ता रंजीत कुमार रंजन ,शेरघाटी बीडीओ स्नेहिल आनंद,आमस बीडीओ आदि उपस्थित रहे।