महिला सुरक्षाकर्मी के आकस्मिक मौत पर अनुमंडलीय अस्पताल में शोक सभा का आयोजन

संतोष कुमार .

मुख्यालय स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार को प्रभारी डीएस डॉ. दिलीप कुमार की अध्यक्षता में अस्पताल में कार्यरत महिला सुरक्षाकर्मी प्रतिमा कुमारी के आकस्मिक मृत्यु पर शोक सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान डॉ. पारितोष कुमार,डॉ. मुकेश कुमार,परिवार कल्याण परामर्शदाता राकेश कुमार सिंह,फार्मासिस्ट अशोक कुमार एवं लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार भी मौजूद रहे।प्रभारी डीएस डॉ. दिलीप कुमार ने कहा कि दिवंगत प्रतिमा कुमारी का सिरदला की रहने वाली थीं।वे मार्च 2019 से अस्पताल में आउटसोर्सिंग के तहत महिला सुरक्षाकर्मी के पद पर तैनात थी एवं अस्पताल आनेवाली महिलाओं की बहुत मदद भी किया करती थी।उन्होंने कहा कि वे गुरुवार तक अस्पताल में ड्यूटी की।साथ ही कहा कि उन्हें पत्थरी की शिकायत थी,जिसको लेकर वे गया और पटना जाकर अपना इलाज करवा रही थी।

बीते शनिवार को प्रतिमा कुमारी की तबियत अचानक ज्यादा बिगड़ गई और परिजनों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल में ही भर्ती कराया गया।जहां ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ. अनुज कुमार ने रिपोर्ट आदि देखकर दोनों किडनी के ठीक ढंग से काम नहीं करने की बात सामने आई एवं प्रतिमा कुमारी के बेहतर इलाज हेतु पावापुरी स्थित विम्स अस्पताल रेफर किया गया।जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।प्रभारी डीएस ने कहा कि दिवंगत महिला सुरक्षाकर्मी प्रतिमा कुमारी का अंतिम संस्कार रविवार को सिरदला में उनके परिजनों के बीच सम्पन्न हुआ,जिसमें अस्पताल कर्मी भी मौजूद रहे।वहीं सोमवार को अस्पताल परिसर में स्वास्थ्यकर्मियों ने महिला सुरक्षाकर्मी के आकस्मिक मौत पर शोक सभा का आयोजन किया गया।इस शोक सभा में स्वास्थ्यकर्मियों ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।इस मौके पर जीएनएम अर्चना कुमारी,नविता कुमारी,अनिल पासवान,अमिता कुमारी,नीतू कुमारी,रूनी कुमारी,सभी ममता,एएनएम स्कूल की छात्राएं,सुरक्षाकर्मी एवं एम्बुलेंस स्टाफ मौजूद रहे।