महाराणा प्रताप का पतंजलि परिवार ने मनाया पुण्यतिथि समारोह

विश्वनाथ आनंद .
औरंगाबाद (बिहार)- बिहार के औरंगाबाद में पतंजलि परिवार ने महाराणा प्रताप का पुण्यतिथि समारोह मनाया. उक्त बातों की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पतंजलि परिवार के विनोद कुमार ने कहीं. उन्होंने आगे कहा कि मेवाड़ की धरती को मुगलों के आतंक से बचाने वाले भारतवर्ष के महान योद्धा की पुण्यतिथि समारोह मना रहे हैं इस अवसर पर उन्होंने शत-शत नमन किया. उन्होंने आगे कहा कि “चढ चेतक पर तलवार उठा. रखता था भूतल पानी को l महाराणा प्रताप काट- काट करता था सफल जवानी को l

उन्होंने आगे कहा कि महाराणा प्रताप का कहना था कि पूरी जिंदगी घास की रोटी खाकर एवं पानी पीकर गुजार सकता हूं, लेकिन पराधीनता मुझे तनिक भी पसंद नहीं. उन्होंने आगे कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए महाराणा प्रताप ने अपना जीवन अर्पण करते हुए साहस , स्वाभिमान के प्रतीक, शौर्य वीरता एवं पराक्रम के धनी महान योद्धा थे. जिन्होंने मातृ भूमि के सम्मान और आजादी के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया. ऐसे वीर , शूरवीर, साहसी एवं परम राष्ट्र भक्त महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे.